Thoughts in Hindi (Hindi SMS) 2

Below, I am submitting second list of seven new Hindi thoughts. Earlier, seven thoughts in Hindi got very good response and I hope that people will like these new Hindi thoughts too. To read earlier seven thoughts visit Thoughts in Hindi. Few thoughts are general and some are written by me. These thoughts on life experiences; therefore provides a great chance in front of us to improve ourselves.

"35 Famous Hindi Thoughts and Quotes (HD Picture Messages)" [Kindle Edition] Our First Book Download Here

1) एक जलती हुई जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की इच्छा और चाहने में, उम्मीद करने में, इच्छुक होने में के बीच बहुत बड़ा अंतर है ..
2) कार्रवाई के कार्यक्रम के लिए जोखिम और खर्चे उठाने पड़ते है, लेकिन वे सब आरामदायक काम न करने की स्थिति की लंबी दूरी के जोखिम और लागत से भी कम हैं..
3) दृढ़ता सफलता का एक बड़ा तत्व है. यदि आप केवल गेट पर काफी देर तकऔर काफी जोर से दस्तक देते, तो आप किसी को सुनिश्चित जगा सकते है.
4) पागलपन कई बार हमें सहायता करता है जिन्दगी के नये क्षितिज छुने की, अन्यथा हम कभी भी उनकी खोज नहीं कर सकते. -अरविन्द कटोच के दुआरा
5) "हर आदमी की जिंदगी मैं कुछ ही सच्चे लोग होते है बाकि सब सिर्फ एक भीड़ का हिसा होते है."
-अरविन्द कटोच के दुआरा
6) भावनाए हमारे हाथ में एक बड़ा साधन, यह बताने के लिए की हमारे दिमाग में किया चल रहा है
7) "रोचक जिंदगी हासिल करना किसी के लिए भी मुश्किल नहीं है, हम उसे हासिल कर सकते है अगर हम पारंपरिक
सोच से अलग कुछ सोचने की हिमत करे." -अरविन्द कटोच के दुआरा


For More Hindi Thoughts visit - My Hindi Thoughts Blog

Get Hindi Thoughts on Desktop Download Hindi Thoughts Toolbar
Previous Post Next Post

Contact Form